Pages

Friday, 22 July 2016

Relational Operator in C



रिलेशनल आपरेटर :

रिलेशनल आपरेटर किन्ही दो एंटीटी / ओपरेंड के बीच के तुलनात्मक संबंध को जाँचने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। क्या 5 > 4 यहाँ पर आप देखा सकते हैं की हम 5 और 4 के बीच मे तुलना कर रहे हैं। इस आपरेटर का उपयोग जब ओपरेंड के साथ करते हैं, तो तुलना का परिणाम यह “1” यानि true या “0” यानि false मे देती हैं।

Operator
Description
Example
==
दो ओपरेंड एक समान है यह पता करने के लिए इस आपरेटर (equal to) का इस्तेमाल होता हैं।
(A == B) is not true.
!=
दो आपरेटर बिलकुल समान नहीं हैं यह पता करने के लिए इस आपरेटर (Not equal to) का इस्तेमाल होता हैं।
(A != B) is true.
इस आपरेटर का उपयोग बाए ओपरेंड की वैल्यू को दाए ओपरेंड की वैल्यू से बड़ी है या नहीं, यह पता करने के लिए होता हैं।
(A > B) is not true.
इस आपरेटर का उपयोग बाए ओपरेंड की वैल्यू दाए ओपरेंड की वैल्यू से छोटी हैं या नहीं, यह पता करने के लिए होता हैं।
(A < B) is true.
>=
इस आपरेटर का उपयोग बाए ओपरेंड की वैल्यू को दाए ओपरेंड की वैल्यू से बड़ी है या बराबर हैं, यह पता करने के लिए होता हैं।
(A >= B) is not true.
<=
इस आपरेटर का उपयोग बाए ओपरेंड की वैल्यू दाए ओपरेंड की वैल्यू से छोटी हैं या बराबर हैं, यह पता करने के लिए होता हैं।
(A <= B) is true.

No comments:
Write comments

Popular Posts

Recommended Posts ×