Pages

Friday, 22 July 2016

Arithmetic Operator in C



अरिथमेटिक आपरेटर :

            अरिथमेटिक आपरेटर वह आपरेटर होते हैं जिनका प्रयोग गणना के लिए किया जाता हैं। इस आपरेटर के उपयोग के लिए कम से कम दो ओपरेंड होना चाहिए। ओपरेंड वह इकाई होती हैं जिन पर आपरेटर कार्य करते हैं। जैसे 2 + 2 मे “+” एक आपरेटर है जिसका काम जोड़ना हैं। जबकि 2 वह इकाई हैं जिनहे जोड़ना हैं। तो यहा पर 2 को ओपरेंड कहेंगे और “+” (प्लस) को आपरेटर। अरिथमेटिक आपरेटर के अंदर मुख्य रूप से यह आपरेटर होते हैं जिनहे नीचे दर्शाया गया हैं।

Operator
Description
Example
+
दो ओपरेंड को जोड़ने के लिए
A + B = 30
दूसरे ओपरेंडर की वैल्यू को पहले ओपरेंड से घटाने के लिए
A − B = -10
*
दो ओपरेंड को गुणा करने के लिए
A * B = 200
/
numerator को de-numerator विभाजित करने के लिए
B / A = 2
%
मॉड्यूल आपरेटर, विभाजन मे शेष कितना होगा पता करने के लिए इस आपरेटर का इस्तेमाल करते हैं।
B % A = 0

No comments:
Write comments

Popular Posts

Recommended Posts × +