Pages

Thursday, 4 August 2016

Introduction of Input and Output Funtion



मैनेज इनपुट / आउटपुट आपरेशन

किसी कम्प्युटर प्रोग्राम मे मुख्य तीन कार्य होते हैं, डाटा को पढ़ना, डाटा को प्रोसेस करना और डाटा को लिखना शामिल होते हैं। कम्प्युटर प्रोग्राम मे डाटा को पढ़ना, यह प्रक्रिया इनपुट कहलाती हैं। कम्प्युटर मे ज़्यादातर इनपुट की-बोर्ड के माध्यम से दिये जाते हैं।

वेरिएबल वह इकाई हैं जो प्रोग्राम के लिए इनपुट को होल्ड करता हैं, हम किसी प्रोग्राम मे इनपुट को दो तरीको से इंटर कराते हैं। एक प्रोग्राम के निर्माण (design) के समय वेरिएबल मे वैल्यू को स्टोर कर दे या दूसरा तरीका होता हैं की जब प्रोग्राम रन हो रहा हो तब हम वेरिएबल मे वैल्यू को इनपुट करे।

अच्छे परिणाम और जल्दी परिणाम पाने के लिए जरूरी हैं की प्रोग्राम जब रन हो रहा हो तब उसे इनपुट दिया जाए। सी प्रोग्राम मे रन-टाइम मे इनपुट करने के लिए काफी फंक्शन बने हुये हैं। जिनका उपयोग कर प्रोग्राम मे रन-टाइम मे वैल्यू को इनपुट किया जा सकता हैं।

सी भाषा मे stdio.h हेडर फ़ाइल हैं जिसमे इनपुट और आउटपुट से संबन्धित सभी फंक्शन परिभाषित किए गए हैं। अगर आप सी भाषा मे प्रोग्राम बनाने जा रहे हैं और उसमे इनपुट आप रन-टाइम मे करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहला काम आपका stdio.h को अपने प्रोग्राम मे include करना होना चाहिए। include करने के लिए #include प्री-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जात हैं। जैसे - #include <stdio.h>

एक बार जब आप हेडर फ़ाइल को अपने प्रोग्राम मे include कर ले, तो उसके बाद आपको यह स्पष्ट होना जरूरी हैं की कौनसे फंक्शन इनपुट के लिए होते हैं और कौन से फंक्शन आउटपुट के लिए होते हैं। जिससे हम नीचे दिये सेक्शन मे जानेंगे।


>> Next Page [Topic : Input Function] >>

No comments:
Write comments

Popular Posts

Recommended Posts ×