सी
टोकेन
अँग्रेजी का एक
वाक्य देखे तो हम पाएंगे की उस वाक्य को बनाने के लिए कुछ शब्द और हलंत चिन्ह (punctuation marks) का प्रयोग किया जाता
हैं। इन शब्दो और हलंत चिन्हो (punctuation mark) को अँग्रेजी व्याकरण (ग्रामर) मे टोकन्स कहते हैं। ठीक इसी प्रकार सी
भाषा मे कुछ ऐसी इकाई हैं जिनहे सही क्रम मे आपस मे मिलने से प्रोग्राम का निर्माण
होता हैं। ऐसे इकाई को सी टोकन्स कहते हैं। लेकिन अँग्रेजी की तरह सी मे दो टोकन्स
नहीं होते बल्कि 6 टोकन्स होते हैं। इन्ही टोकन्स को जब सी
के सिंटेक्स के आधार पर क्रमबद्ध करते हैं तो सी भाषा का निर्माण होता हैं। नीचे
दिये चित्र मे आप सी टोकन्स को देख सकते हैं।
इन 6 टोकन के सही जोड़
(combination) से इन्सट्रक्शन का निर्माण होता
हैं और इन्सट्रक्शन के जोड़ से प्रोग्राम का निर्माण होता हैं।
Keywords in given Program
ऊपर दिये चित्र मे सी
प्रोग्राम बना हैं जिसमे घेरा लगाया गया हैं, जिनमे घेरा लगे हैं वह कीवर्ड / keyword कहलाते हैं।
Identifiers in given Program
ऊपर दिये प्रोग्राम
मे घेरे से दर्शाये गए इकाई इडेंटिफ़ायर्स / identifiers कहलाते हैं।
Constants in given Program
ऊपर दिये प्रोग्राम
मे घेरे से दर्शाये गए इकाई कंसटेंट / Constant कहलाते हैं।
Operator in given Program
ऊपर दिये प्रोग्राम
मे घेरे से दर्शाये गए इकाई आपरेटर / Operators कहलाते हैं।
Special Symbols in given Program
ऊपर दिये प्रोग्राम
मे घेरे से दर्शाये गए इकाई स्पेशल सिंबल / Special
Symbol कहलाते हैं।
Strings in given Program
ऊपर दिये प्रोग्राम
मे घेरे से दर्शाये गए इकाई स्ट्रिंग / String कहलाते हैं।
No comments:
Write comments