एप्लिकेशन
ऑफ सी प्रोग्राम
सी प्रोग्रामिंग को
मुख्य रूप मे प्रोग्राममिंग भाषा के रूप मे जाना जाता हैं। जिसका प्रयोग कर कम्प्युटर
आधारित कई प्रोग्राम लिख सकते हैं। सी को मिडिल लेवेल प्रोग्रामिंग भी कहा जाता
हैं क्योंकि यह प्रोग्रामर को हाइ लेवल प्रोग्रामिंग सुविधा तो देती हैं साथ मे
कम्प्युटर हार्डवेयर को मशीन लेवल भाषा की सुविधा देती हैं इसलिए इसे मिडिल लेवल
प्रोग्रामिंग कहा जाता हैं।
सी भाषा क्यो एक
मिडिल लेवल प्रोग्रामिंग हैं?
1- सी प्रोग्रामिंग इनलाइन असेंबली प्रोग्राम को सपोर्ट
करती हैं। यानि आप सी भाषा का उपयोग कर असेंबली के कोड इसमे उपयोग कर सकते हैं।
2- इनलाइन असेंबली
का प्रयोग कर प्रोसेसर के रजिस्टर को सीधे सीधे एक्सेस किया जा सकता हैं।
3- पॉइंटर का प्रयोग कर कम्प्युटर मेमोरी को मनचाहा एक्सेस
किया जा सकता हैं।
4- सी प्रोग्राम हाइ लेवेल सुविधा प्रदान करता हैं जिससे
प्रोग्रामर को इसमे प्रोग्रामिंग करने मे आसानी होती हैं।
5- प्रोग्रामर सी भाषा को आसानी से समझ सकता हैं क्योंकि
इसके ज्यादा तर कमण्ड्स अँग्रेजी भाषा के शब्दो पर हैं जिससे कमण्ड्स को याद रखना
असान हैं।
सी प्रोग्रामिंग के
उपयोग निम्न प्रकार से हैं।
1- कम्प्युटर एप्लिकेशन का निर्माण करने के लिए सी भाषा का
प्रयोग किया जाता हैं।
2- एम्बेडेड सोफ्टवेयर को लिखने के लिए सी भाषा का प्रयोग
होता हैं। एम्बेडेड सोफ्टवेयर वह सोफ्टवेयर होते हैं जो मशीन और डिवाइस को कंट्रोल
करने के लिए बनाए जाते हैं।
3- फिर्मवेयर सोफ्टवेयर को बनाने के लिए सी भाषा का प्रयोग
होता हैं। यह एसे प्रोग्राम होते हैं जो किसी डिवाइस मे सुरक्षित होते हैं, जैसे टीवी का रिमोट, फ्रिज का मेनू, टेलीफोने की डाइलिंग स्क्रीन आदि।
4- सी भाषा का उपयोग कई दूसरे प्रोग्रामिंग हश का कंपाइलर
बनाने के लिए किया जाता हैं।
5- सी भाषा के उपयोग से यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का कर्नल बनाया
गया हैं।
6- सी का प्रयोग कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के आपरेशन को
क्रियान्वित करने के लिए किया जाता हैं।
7- सी भाषा का उपयोग कई नेटवर्किंग और ऑपरेटिंग सिस्टम के
एल्गोरिदम्स के लिए भी किया जाता हैं।
8- सी भाषा का प्रयोग कर कई डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम लिखे
गए हैं।
9- सी भाषा का प्रयोग कर प्रिंटर स्पूलर बनाए गए हैं।
स्पूलर एक सोफ्टवेयर होता हैं जो कम्प्युटर से भेजे गए सभी प्रिंटिंग जॉब को मैनेज
करता हैं।
10-
सी
भाषा का प्रयोग कर सिमुलेटर का निर्माण भी किया जाता हैं। सिमुलेटर एक एप्लिकेशन
होता हैं जो कम्प्युटर या कम्प्युटर से जुड़े नेटवर्क के किसी तंत्र के व्यवहार की
गणना करता हैं।
No comments:
Write comments